RaipurState News

मनेंद्रगढ़ में 10 हमलावरों के ताबड़तोड़ चाकू के हमले से युवक की मौत

मनेन्द्रगढ़
छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसा ही एक मामला मनेंद्रगढ़ जिले में सामने आया है। रविवार की रात 10 से ज्यादा आरोपी हथियारों से लैस पहुंचे और युवक के सिर, सीने और पेट में कई वार किया गया है। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार  मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के आमाखेरवा में बिजली ऑफिस के पास बीती रात मयूर जसूजा (19) अपने 5 साथियों के साथ बैठा था। इस बीच, बदन सिंह मोहल्ले के 10 युवक हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचे। दो दिनों पहले मारपीट की घटना को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद के बाद रवि यादव सहित अन्य युवकों ने मयूर जसूजा पर हमला कर दिया। मयूर के अन्य दोस्तों पर भी हमले की कोशिश की गई, लेकिन वह भाग गए।

इस दौरान रवि यादव और युवकों के हमले से मयूर खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। उसे मौके पर छोड़कर हमलावर भाग निकले। मयूर के दोस्तों ने करीब 11 बजे उसे गंभीर हालत में CHC मनेंद्रगढ़ में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मयूर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल रात को ही अस्पताल पहुंचा। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल अस्पताल में तैनात कर दिया गया। सूचना पर मयूर जसूजा के परिजन मौके पर पहुंचे।

error: Content is protected !!