viral news

जया किशोरी से जानिए क्यों हो रहे हैं तलाक : लंबे समय तक साथ रहने के लिए शादी से पहले करें ये काम…

इम्पैक्ट डेस्क.

भारत में शादी को सात जन्मों का बंधन माना गया है, लेकिन आपसी मनमुटाव के चलते आजकल तलाक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शादी को कुछ दिन होते नहीं है कि पति-पत्नी एक दूसरे से अलग होने का फैसला भी कर लेते हैं। कपल्स के बीच लड़ाई-झगड़ा होना काफी कॉमन है, लेकिन इन झगड़ों के बीच प्यार को बरकरार रखना कपल्स के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि कुछ लोग तो शादी के बाद दो से तीन महीने में ही एक दूसरे से अलग हो जाते हैं और तलाक लेने का फैसला करते हैं। स्पिरिचुअल और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी लगातार बढ़ते तलाक का कारण बता चुकी हैं, और लंबे समय तक रिश्ते में बने रहने के लिए भी कुछ टिप्स दी हैं। 

क्यों हो रहे हैं तलाक

जया किशोरी एक वीडियो में बताती हैं कि कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि पहले के जमाने में 70 से 80 प्रतिशत शादियां इसलिए चल जाती थीं क्योंकि लड़किया काफी कुछ सहती रहती थीं। हालांकि, इस जमाने में लड़कियां चुप नहीं रहती हैं जो बिल्कुल सही है। अगर आपके साथ कुछ गलत हो रहा है तो उसके लिए बोलना सही है। इसके अलावा रिश्ते में बंधते समय दिल से सोच लेते हैं और फिर बाद में दिक्कतें सामने आती हैं। जया किशोरी कहती हैं कि किसी के साथ भी शादी के बंधन में बंधने से पहले उसे जानना जरूरी है। किसी भी रिश्ते में जुड़ने से पहले एक दूसरे के स्वभाव को समझना जरूरी है।

रिश्ते में लंबे समय तक कैसे रहें

जया किशोरी कहती हैं कि चाहें लव हो या फिर अरेंज मैरिज दोनों में समय देना जरूरी है। शादी से पहले अपने होने वाले पार्टनर से तीन से चार बार मिलें। ऐसा करने पर आपको व्यक्ति की सोच और अच्छी-बुरी आदतें पता चलती हैं। एक दूसरे के स्वभाव को समझना बहुत जरूरी है।

ना करें जल्दबाजी 

किसी का अच्छापन देख कर अगर आप शादी कर रहे हैं तो ये गलत है। जब आप किसी से शादी करते हैं तो कोशिश करें कि उनकी बुरे स्वभाव को जानें। फिर अगर आपको लगे कि आप पूरी तरह से उन्हें एक्सेप्ट कर सकते हैं तभी शादी का फैसला करें। जल्दबाजी में कुछ ना करें। सब कुछ सही चाहिए तो धैर्य, समय और सोच जरूरी है।

…फिर भी रहे मनमुटाव

अगर आपने शादी से पहले पार्टनर को समझने के लिए पूरी समय लिया था। और फिर भी दोनों में मनमुटाव रहता है और आप अलग होना चाहते हैं तो फिर आप तलाक की प्रक्रिया अपनाएं। क्योंकि अगर आप एक दूसरे को समझने के बाद भी निभा नहीं पा रहे हैं तो ऐसे रिश्ते में बंधकर रहने का फायदा नहीं है।