भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी किरण देव विजयी
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर / जगदलपुर विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी किरण देव विजयी हुए।अंतागढ़ विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विक्रम उसेंडी विजयी हुए। भानुप्रतापपुर से कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी विजयी हुईं।
कवासी लखमा जीते कोंटा विधान सभा से कवासी लखमा 1930 वोटों से जीत गए है। और उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है जिसमें उनकी जीत को लेकर संशय बना हुआ था। कोंट विधानसभा से कवासी लखमा विजयी घोषित किए जा चुके हैं। इधर जगदलपुर में किरण देव के विजयी होने के साथ बीजेपी कार्यालय में अतिशबाजी का नजारा देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ता डीजे के धुनों पर जीतेगा गाने बजा रहें है। कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आ रहें है।
दंतेवाड़ा में नौवे राउंड का फाइनल रिजल्ट
दंतेवाड़ा विधानसभा क्रमांक 88
01=बीएसपी केशव नेताम 2161
02=चौतराम अटामी बीजेपी 33397
03=छविंद्र कर्मा कांग्रेस 22010
04=बल्लू राम भवानी आम आदमी पार्टी 3662
05=बेला तेलाम जेसीसीजे 883
06=भीमसेन मांडवी निर्दली 2663
07=अमूलकर नाग निर्दली 1542
08= नोटा 3472
66318 3472 =
11387 वोट से आगे