Breaking News

कोरोना संकट में मनमानी करने वाले खंडेलवाल डिजिटल एक्सरे पर एक लाख रुपये का जुर्माना…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने प्रशासन द्वारा सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराने लगातार समझाइश दी जा रही है। उसके बाद भी गैरजिम्मेदार लोग प्रशासन की सुनने को तैयार नहीं है। शुक्रवार को शहर के रत्नाबांधा चौक के पास खंडेलवाल डिजिटल एक्सरे क्लिनिक प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की और एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला।

खंडेलवाल के यहां लोगों की बेतरतीब भीड़ जुटने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया तथा इसे गम्भीरता से लेते हुए एक लाख रूपए का अर्थदण्ड वसूला गया।
एसडीएम धमतरी मनीष मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर रत्नाबांधा चौक के समीप स्थित उक्त क्लीनिक में भीड़ एकत्रित होने तथा सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने की शिकायतें मिलीं।

खंडेलवाल एक्सरे में लॉक डाउन के नियमों के इसी उल्लंघन पर जुर्माना वसूला गया।

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार उक्त शिकायत पर फौरी तौर पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार 24 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे राजस्व, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्लिनिक के भीतर व बाहर काफी संख्या में लोगों का एकत्रित होना तथा नियमों का खुलेआम उल्लंघन होना पाया गया। इसे संज्ञान में लेते हुए धमतरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डीके तुर्रे द्वारा खंडेलवाल क्लिनिक के संचालक को नोटिस जारी कर एपिडेमिक डिसिजेज एक्ट-1897 के तहत छह बिंदुओं के आधार पर 24 घण्टे के भीतर जवाब मांगा गया। साथ ही धारा-188 में वर्णित नियमों का पालन नहीं किए जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर रेडक्राॅस सोसायटी धमतरी शाखा के द्वारा एक लाख रूपए के अर्थदण्ड की रसीद काटी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *