मुख्यमंत्री डॉ. यादव की ग्वालियर प्रस्तावित यात्रा के दृष्टिगत कलेक्टर ने किया निरीक्षण
ग्वालियर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 30 मार्च को ग्वालियर के प्रस्तावित भ्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने विभागीय अधिकारियों के साथ गोला का मंदिर स्थित आरोग्यधाम अस्पताल के लिये प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में आयोजकों से विस्तार से चर्चा कर आयोजन की रूपरेखा समझी और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम श्री टी एन सिंह, एसडीएम श्री नरेन्द्र बाबू यादव सहित संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन एवं आयोजकगण उपस्थित थे।