सबसे ज्यादा फीस लेने वाला चाइल्ड आर्टिस्ट
सबसे महंगी फिल्मों से लेकर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स के बारे में तो सब बात करते हैं। मगर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले चाइल्ड एक्टर्स को शायद ही जिक्र होता है। आज हम आपको ऐसे ही एक चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे मे बताने जा रहे हैं, जिसके पास बॉलीवुड के कई ए-लिस्टर्स से ज्यादा पैसा है। और वह अपने शो का स्टार भी है। इतना ही नहीं, वह 16 की उम्र में ही वह 50 करोड़ रुपये का मालिक भी है। कौन है वो, आइए जानते हैं।
अब ये अमीर बच्चा, बॉलीवुड का तो नहीं है। इसका ताल्लुक हॉलीवुड से है। जिसने अच्छे-अच्छे एक्टर्स को अमीरी के मामले में पछाड़ दिया है। इसका नाम इयान आर्मिटेज है, जिसे आपने सिटकॉम 'यंग शेल्डन' में अहम भूमिका में देखा है। यह साल 2024 का सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर है। सेलिब्रिटीनेटवर्थ डॉट कॉम के अनुसार, 16 साल के इयान की कुल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर यानी 50 करोड़ रुपये है।
कम उम्र में ही बनाया था अपना शो
जॉर्जिया में जन्मे इयान आर्मिटेज ने अपनी YouTube वीडियो सीरीज 'इयान लव्स थिएटर' के जरिए पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। 2014 में ये सीरीज आई थी और ये भयंकर वायरल हुई थी। इसके बाद वह 'द पेरेज हिल्टन शो' में दिखाई दिए थे और 2017 में वह एक्टिंग की दुनिया में आ गए थे और तीन फिल्में 'द ग्लास कैसल', 'अवर सोल्स एट नाइट', और 'आई एम नॉट हियर' में नजर आए थे। इसके अलावा टीवी शो 'लॉ एंड ऑर्डर: स्पेशल विक्टिम्स यूनिट' और 'बिग लिटिल लाइज' में भी दिखे थे।
16 साल में बन गया करोड़पति
इयान को 'द बिग बैंग थ्योरी' के स्पिनऑफ 'यंग शेल्डन' में मुख्य भूमिका के लिए साइन किया गया था। नौ साल के इयान प्राइमटाइम टीवी शो को लीड करने वाले सबसे कम उम्र के लोगों में से एक बन गए और सात साल इस किरदार को निभाया। इन्होंने 'यंग शेल्डन' के हर एक एपिसोड के लिए 30,000 डॉलर बतौर सैलरी चार्ज किए थे। पहले सीजन में उन्होंने 660,000 डॉलर यानी 4.6 करोड़ कमाए थे। वहीं, 5वें सीजन तक वह 1.1 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ रुपये कमा रहे थे। 13 साल की उम्र में वह दुनिया के सबसे कम उम्र के करोड़पतियों में से एक बन गए थे।