District Bastar (Jagdalpur)

भारी बारिश से गिरी चट्टान केके लाइन की सभी ट्रेनें रद्द…

Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर, 06 दिसम्बर ।  मिचौंग तूफान के कारण लगातार बारिश से मंगलवार को कोत्तवलसा-किरंदुल लाइन के त्याडा और शिवलिंगपुरम रेलवे स्टेशन के बीच बोल्डर गिरने के कारण, केके लाइन की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इधर किरंदूल से विशाखापटनम के लिए निकली नाइट एक्सप्रेस को बिजयनगरम, रायगड़ा होकर रवाना किया गया।

  कोरापुट और जैपुर के मध्य घाटी क्षेत्र में भू-स्खलन होने के कारण केके लाइन एक महीने भर पहले ही 42 दिनों तक रेल यातायात बाधित रहा। ईस्ट कोस्ट रेलवे ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार विशाखापत्तनम से प्रस्थान करने वाली विशाखापत्तनम-किरंदुल रात्रि एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह किरंदुल से छूटने वाली किरंदुल-विशाखापत्तनम रात्रि एक्सप्रेस रद्द रहेगी। बुधवार को विशाखापत्तनम से प्रस्थान करने वाली विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी। साथ ही किरंदुल से छूटने वाली किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। बताया गया कि किरंदुल से प्रस्थान करने वाली किरंदुल- विशाखापत्तनम रात्रि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोरापुट-रायगड़ा-विजयनगरम- कोट्टावलसा के रास्ते चलेगी।
   केके रेल मार्ग पर अरकू सेक्शन और कोरापुट सेक्शन में आने वाले घाट क्षेत्र में पहाड़ी और चट्टानें खतरनाक स्थिति में है, यहां अब तक कई हादसे हो चुके हैं, जिसके चलते यह मार्ग खतरे से खाली नहीं है। गत वर्ष भी भारी बारिश के दौरान इस तरह की घटनाएं घाट सेक्शन में सामने आयी थी।