बिलासपुर में बुधवार और रविवार को पूर्ण बंदी.. दुकान खोलने के टाइमिंग में भी बदलाव के आदेश…
इम्पेक्ट न्यूज. बिलासपुर।
लॉकडाउन में 20 अप्रैल से दी गई रियायत के बाद सड़कों पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को एक आदेश जारी फिर से है ।
जिसके अनुसार अब सप्ताह में दो दिन बाजार पूरी तरह बंद रखा जायेगा। बाकी दिनों में भी दुकानें शाम चार बजे तक खोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
आटो पार्ट्स, इलेक्ट्रिक शॉप आदि पर भी सीमित अवधि में ही खोलने का फैसला लिया जा रहा है।बुधवार को हुई बैठक में 20 अप्रैल से दुकानों को खोलने का समय बढ़ाने से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई।
अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि शाम 4 बजे तक बाजार खोलने के फैसले के बाद शहर की सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है।
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अपेक्षित रूप से नहीं हो रहा था। किराना दुकानों को 20 अप्रैल से शाम 4 बजे तक और डेयरी शॉप को शाम सात बजे तक खोलने का आदेश कल ही जारी किया गया था।
देखें आदेश
रविवार-एवं-बुधवार-को-सम्पूर्ण-दुकान-बंद-रखने-का-आदेश