1 minute of reading

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा। जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं। जिले के अभ्यर्थी दंतेवाड़ा जिले में सत्र 2023-24 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं में पढ़ रहे हों आवेदन के पात्र होंगे। अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 ( दोनों तिथि सम्मलित ) के मध्य होनी चाहिये। परीक्षा 29 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को जिला दंतेवाड़ा में आयोजित होना निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद से किया जा सकता है जो कि पुर्णतः निशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट अथवा कार्यालय प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर से संपर्क कर सकते हैं।