Saturday, January 24, 2026
news update
cricket

कोहली के रेस्त्रां के खिलाफ FIR, One8 Commune पहुंची पुलिस

 बेंगलुरु
 विराट कोहली के स्वामित्व वाले वन8 कम्यून के खिलाफ बेंगलुरु के एमजी रोड पर एफआईआर दर्ज की गई।डीसीपी सेंट्रल देते हुए बताया की हमने कल रात 1:30 बजे तक देर तक चलने के लिए लगभग 3-4 पब बुक किए हैं। हमें तेज आवाज में संगीत बजाए जाने की शिकायतें मिलीं। पब को केवल 1 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति थी, उसके बाद नहीं।

टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में धमाल मचाकर भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने विराट कोहली फिलहाल लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वहीं विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित रेस्टोरेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। कोहली के ‘one8 commune’ के नाम से काफी सारे रेस्टोरेंट है। भारत के कई शहरों से लेकर विदेशों में भी कोहली के रेस्टोरेंट की कई ब्रांच खुली है। कोहली के जिस रेस्टोरेंट पर ये एफआईआर दर्ज हुई है वो बेंगलुरु के एमजी रोड पर स्थित है।

बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित कोहली के पब के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। डीसीपी सेंट्रल का कहना है, 'हमने देर रात 1 बजकर 30 मिनट तक संचालित होने वाले पब के खिलाफ कार्रवाई की है। हमें तेज म्यूजिक बजाए जाने की शिकायत मिली थी। पब को रात सिर्फ 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति है, इससे आगे नहीं।'

विराट कोहली का One8 Commune
बेंगलुरु के अलावा कोहली का पब दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता में भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते साल दिसंबर में ही बेंगलुरु ब्रांच

error: Content is protected !!