Getting your Trinity Audio player ready...
2 minutes of reading

इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।

छत्तीसगढ़ गठन के बाद यह पहला मौका होगा जब जनसंपर्क विभाग में आयुक्त का कार्यभार किसी आईपीएस को सौंपा जा रहा है। आज सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ जन संपर्क विभाग में सबसे बड़ा परिवर्तन किया गया है। हाल ही में कलेक्टर रायपुर से विशेष सचिव जनसंपर्क का दायित्व संभाल रहे एस भारतीदासन को जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

उनके स्थान पर अब भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार सिद्धार्थ कोमल परदेशी अब सचिव मुख्यमंत्री-लोक निर्माण विभाग-विमानन-खनिज संसाधन के साथ ही जनसम्पर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे।

वहीं एस भारतीदासन को आयुक्त सह संचालक जनसम्पर्क एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद के प्रभार से मुक्त करते हुए विशेष सचिव मुख्यमंत्री-कृषि-(उद्यानिकी, मत्स्य पालन, दुग्धपालन, गौठान का स्वतंत्र प्रभार) नोडल अधिकारी नरवा-गरूवा-घुरवा-बाड़ी एवं गोधन न्याय योजना का दायित्व सौपा गया है। मंत्रालय में पदस्थ उप सचिव सुश्री तुलिका प्रजापति को कृषि विभाग का उप सचिव पदस्थ किया गया है।

आयुक्त एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद की जिम्मेदारी आईपीएस दीपांशु काबरा को सौंपी गई है। 2003 बैच के आईपीएस दीपांशु काबरा फिलहाल आरटीओ में एडिशनल कमिश्नर के पद पर हैं। साथ ही संचालक जनसंपर्क की जिम्मेदारी संवाद के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल चौबे संभालेंगे।