एलन मस्क ने दी यूजर्स को खुशखबरी!… अब ट्विटर यूज करते टाइम नहीं दिखेगा कोई ऐड… देखें डिटेल्स…
इम्पैक्ट डेस्क.
क्या आप भी ट्विटर यूज करते समय आने वाले ऐड्स (ads) से परेशान हैं! अगर हां, तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। अधिकतर लोग किसी भी प्लेटफॉर्म का यूज करते समय ऐड्स देखना पसंद नहीं करते हैं। ट्विटर भी उन प्लेटफॉर्म में से एक है जहां आपको ऐड्स देखने को मिल जाता है। लेकिन अब आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिलने वाला है। ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने कहा है कि “कंपनी जल्द ही एक सब्सक्रिप्शन प्लान लाने जा रही है जिसके बाद आप बिना किसी ऐड्स के ट्विटर का यूज कर सकेंगे।” हालांकि, इसके लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
ट्विटर के रेवेन्यू का लगभग 90 पर्सेंट ऐड्स से
इसके अलावा, एलन मस्क ने ट्विटर पर “बार-बार और लंबे समय तक आने वाले ऐड्स” के बारे में भी बात की। उन्होंने आने वाले हफ्तों में इसका कोई न कोई रास्ता निकालने की बात कही। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर अपने रेवेन्यू का लगभग 90 पर्सेंट डिजिटल ऐड्स को बेचने से कमाता है। ऐलन मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर की बागडोर संभाली थी। इसके बाद से कंपनी में कई बदलाव हुए हैं जिसमें फेरिफाइड ब्लू बैज के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान भी शामिल है।
ट्विटर ने लॉन्च किया सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान
हाल ही में, कंपनी ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए एक सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान की घोषना की है। इस प्लान में यूजर्स को डिस्काउंट पर वेरिफाइड ब्लू टिक मार्क भी मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को 84 डॉलर का भुगतान करना होगा। जबकि वेरिफाइड ब्लू टिक मार्क के लिए प्रति माह वेब यूजर्स को 8 डॉलर, ऐपल यूजर्स को 11 डॉलर और एंन्ड्राइड यूजर्स को 11 डॉलर चुकाने होते हैं।
अब कोई भी ले सकता है ब्लू टिक
इससे पहले ट्विटर पर वेरिफाइड ब्लू टिक मार्क राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के लिए रिजर्व्ड था। लेकिन पिछले साल से कोई भी व्यक्ति वेरिफाइड ब्लू टिक मार्क के सब्सक्रिप्शन का भुगतान करके ब्लू टिक ले सकते हैं। यह ओपन सब्सक्रिप्शन प्लान ट्विटर के रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए लॉन्च किया गया है।