मंत्री कवासी लखमा के प्रयासों से जिला अस्पताल को मिली नई एम्बुलेंस…हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
प्रदेश के केबिनेट मंत्री कवासी लखमा के प्रयासों के कारण जिला अस्पताल को एक नई एम्बुलेंस की सौगात मिली है। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने दिखाई हरी झंडी।
आज जिला अस्पताल के परिसर में एक नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक कवासी लखमा के प्रयासों के कारण स्वास्थ्य विभाग को एक नई एम्बुलेंस मिली है। जिला पंचायत हरीश कवासी व नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू व सीएमएचओ श्री बंसोड़ की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के बाद एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
खास है एम्बुलेंस
वैसे सुकमा स्वास्थ्य विभाग के पास एम्बुलेंस की कमी है। लेकिन हाल ही में मिली यह एम्बुलेंस काफी खास है। क्योंकि एम्बुलेंस के भीतर आक्सीजन से लेकर मॉनिटर लगा हुआ है। जानकारों की माने तो मिनी आईसीयू है। आने वाले दिनों में मरीजो को काफी लाभ मिलेगा।
जनता को मिलेगा लाभ- हरीश कवासी
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा ने हमेशा से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास किया है। जिसके कारण जिला अस्पताल को नई एम्बुलेंस मिली है। जिसका लाभ आने वाले दिनों में जिले के लोगो को मिलेगा। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओ को और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।