Saturday, January 24, 2026
news update
District Raipur

CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या…

इंपेक्ट डेस्क.

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे ओडिशा राज्‍य के नुआपड़ा जिले के कोमना थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले बरकोट सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) कैंप में पदस्थ 216 बटालियन के एक हवलदार ने अपनी सर्विस राइफल से खुद कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक हवलदार राम प्रताप (50) हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद थानाक्षेत्र के खारी सुरेरा गांव का रहने वाला था। सोमवार सुबह साढ़े सात बजे की यह घटना बताई गई है। मिली जानकारी अनुसार रामप्रताप सोमवार सुबह कैंप के गार्ड रूम में ड्यूटी पर था। तभी उसने अपनी एके-47 राइफल से खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना पाकर कोमना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच पर जुटी हुयी है।

error: Content is protected !!