Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

अवैध अतिक्रमण पर निगम की बड़ी कार्यवाही

सिंगरौली

नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में बिलौजी में 6 अवैध आवासो को ध्वस्त कर निगम की बेशकीमती जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
सिंगरौली-नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डी.के शर्मा के अगुवाई में एवं उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली सृजन बर्मा के उपस्थिति में आज निगम अमले के द्वारा सुबह सुबह बिलौजी तिराहे के समीप निगम के बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमरण कर बनाए गए 6 आवासो को ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।  

 विदित हो कि निगमायुक्त शर्मा के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के ऐसे स्थल जहा पर अतिक्रमण किया गया उन्हे चिन्हित कर कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम आज निगम के अतिक्रमण दस्ते के द्वारा निगम की जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण करायें गये  6 पक्के मकानों को जेसीबी से गिरा  जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।। इस दौरान निगमायुक्त ने बताया कि ये आवास बेलौंजी तिराहे के पास नगर निगम की बेशकीमती जमीन पर अवैध रूप से बने हुए थे। इन आवासो का निर्माण निगम की खाली पड़ी जमीन पर किया गया था।   लोगों के द्वारा  जमीन पर कब्जा कर धीरे-धीरे  पक्के मकान बना लिए गए थे।

उन्होने बताया कि कई बार अतिक्रमणकारियो को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए किंतु उनके द्वारा अतिक्रमण नही हटाये जाने पर आज निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते, तहसीलदार अभिषेक यादव, नगर  निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, डिप्टी कमिश्नर आरपी बैस, अतिक्रमण प्रभारी प्रवीण गोस्वामी, एस.एन द्विवेदी, अनुज सिंह सहित निगम का अतिक्रमण दस्ता पुलिस बल उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!