Breaking NewsRajneeti

कांग्रेस का दावा, सबसे बड़ा डिजिटल विरोध आंदोलन बना ‘स्पीक अप इंडिया’

इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।

कांग्रेस ने गुरुवार को दावा किया है कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी बंद से पीड़ित लोगों की समस्याएं सामने लाने और इनसे निपटने में केंद्र सरकार की ‘भारी विफलता’ को उजागर करने के लिए सोशल मीडिया पर उसके ‘स्पीक अप इंडिया’ अभियान को जबरदस्त सफलता मिली है। पार्टी ने कहा है कि इसमें 57 लाख लोगों द्वारा लाइव वीडियो पोस्ट किए गए हैं जो करीब दस करोड़ लोगों तक पहुंचे हैं।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल ने कहा, ‘स्पीक अप इंडिया’ देश में सबसे बड़े और सबसे मजबूत डिजिटल विरोध आंदोलन के रूप में उभरा है। कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार देश के प्रवासी कामगारों, किसानों, दिहाड़ी मजदूरों, व्यापारियों और छोटे उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है। यह भी दावा किया गया कि हैशटैग स्पीक अप इंडिया ट्विटर और फेसबुक पर वैश्विक ट्रेंड में सबसे ऊपर रहा है।

पार्टी के सोशल मीडिया विभाग में प्राप्त फीडबैक के अनुसार, 57 लाख से अधिक लोगों ने लाइव वीडियो पोस्ट किए हैं, जो 10 करोड़ लोगों तक पहुंच चुके हैं। वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, “अभियान की लोकप्रियता और लोगों से प्राप्त समर्थन, इन आंकड़ों से स्पष्ट हैं। इस अभियान के माध्यम से पार्टी ने प्रवासी श्रमिकों, किसानों और दैनिक वेतन भोगियों की समस्याओं व चिंताओं को उठाया।”

कांग्रेस ने मांग की कि सरकार अगले छह महीनों के लिए आम लोगों के बैंक खातों में 7,500 रुपये के सीधे नकद हस्तांतरण की योजना को लागू करे और 10,000 रुपये जमा करने के लिए तत्काल कदम उठाए। पार्टी ने कहा कि सरकार प्रवासी श्रमिकों को मुफ्त परिवहन सेवा प्रदान करे और ग्रामीण नौकरी गारंटी योजना के तहत कार्य दिवसों की संख्या 200 तक बढ़ाई जाए। 

वेणुगोपाल ने कहा कि ‘स्पीक अप इंडिया’ अभियान ने इन मांगों के प्रति सरकार के ‘उदासीन रवैये’ के खिलाफ एक मजबूत विरोध दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *