Google के खिलाफ भारत में शिकायत! इस मामले में CCI ने दिए जांच के आदेश…
इंपैक्ट डेस्क.
नई दिल्ली। गूगल के बिना कोई भी इंटरनेट यूजर आगे नहीं बढ़ सकता है। किसी भी टॉपिक पर जाने के लिए आपको गूगल का ही सहारा लेना पड़ता है। वहीं तुरंत की आपको रिजल्ट दे देता है, गूगल की इस मेहरबानी पर तो हर कोई फिदा है, लेकिन अब गूगल के खिलाफ जांच के आदेश ने हर किसी को चौंका दिया है।
भारत की एक एजेंसी ने गूगल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कई अहम बातों का जिक्र करते हुए कार्रवाई की मांग की है। गूगल इसी मजबूत स्थिति का कथित रूप से दुरुपयोग कर रहा है। इसलिए इसके खिलाफ जांच (Enquiry) का आदेश दिया गया है।
दरअसल भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने गूगल के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। सीसीआई ने कहा, ‘‘सुचारू रूप से काम कर रहे लोकतंत्र में समाचार मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता है। और, यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि डिजिटल कंपनी सभी स्टेकहोल्डर्स के बीच आय का उचित वितरण निर्धारित करने की प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग न करे।
आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि गूगल ने नियमों का उल्लंघन किया है। जो बाजार में मजबूत स्थिति के दुरुपयोग से संबंधित है। बता दें कि यह आदेश डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन द्वारा दायर एक शिकायत पर आया है। इसमें अल्फाबेट इंक, गूगल एलएलसी, गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और गूगल आयरलैंड लिमिटेड के खिलाफ शिकायत की गई थी।