RaipurState News

एनटीपीसी के विभागीय चिकित्सालय में घुसा चीतल

कोरबा

कोरबा के कटघोरा वन मंडल के दर्री वन परिक्षेत्र में आने वाले एनटीपीसी के विभागीय चिकित्सालय में उसे वक्त हड़कंप मच गया। जब देर रात एक चीतल यहां घुस गया।हां चिकित्सालय परिसर में मौजूद लोगों की नजर पड़ी। देखते ही देखते आसपास लोगों के भीड़ बएकत्रित हो गई।

बताया जा रहा है कि जंगल से भटक कर पहुंचे चीतल पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया,  जिनसे जान बचाकर वो अस्पताल परिसर में पहुंच गया। कुत्ते वहां भी पहुंच गए। लोगों ने कुत्तों से बचाने के लिए चीतल को पकड़ने का प्रयास किया। इसकी सूचना तत्काल वन विभाग और पुलिस विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चीतल को पकड़ने के प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह चीतल को पकड़ा गया और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।

error: Content is protected !!