RaipurState News छत्तीसगढ़-राजधानी में राजस्व निरीक्षक और पटवारियों का तबादला, सौंपी ख़ास इलाकों की जिम्मेदारी January 22, 2025 chhattisgarh, Patwaris and RI, transferred रायपुर. राजधानी में राजस्व निरीक्षक और पटवारियों का तबादला किया गया है. अपर कलेक्टर ने आदेश जारी कर रायपुर जिले के 10 पटवारियों और 7 राजस्व निरीक्षकों को इधर से उधर किया है.