Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

छत्तीसगढ़-जगदलपुर सांसद महेश कश्यप मिले गडकरी से भेंट, केंद्रीय मंत्री से फ्लाईओवर व सड़कों की रखी मांग

बस्तर.

बस्तर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद महेश कश्यप ने आज दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाक़ात की है। इस दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र के कई विषयों को लेकर केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया है। इस दौरान बस्तर सांसद ने उन्हें पत्र सौंपकर अनेकों बस्तर संसदीय क्षेत्र की प्रमुख सड़क सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया है।

समस्याओं में दंतेवाड़ा जिले में आवश्यक रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर का विषय भी शामिल था, इसके अलावा जगदलपुर से रायपुर मार्ग को 4 लेन बनाने हेतु, रायपुर से विशाखापत्तनम भारत मला रोड निर्माणधीन है। इस हेतु जगदलपुर से एक लिंक रोड प्रदान करने हेतु, बीजापुर से गढ़चिरौली होकर महाराष्ट्र को जोड़ने वाली सड़क को अतिशीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया है, पट्टनम सव बारेगुढा रोड लंबाई 12 किमी मट्टी मारक में इंद्रावती नदी पुल स्वीकृत कर महाराष्ट्र को जोड़ने की मांग सांसद ने की है। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 जो कि बस्तर को दक्षिण राज्य को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग जगदलपुर से कोंटा में जगदलपुर सुकमा तक 120 कि.मी. सीसी रोड तथा सुकमा से कोंटा तक दूरी 90 किमी सीसी रोड बनी है उस पर डामरीकरण करने की मांग की है। लगातार बस्तर की प्रमुख मुद्दों को लेकर बस्तर के विषयों से दिल्ली में सम्बंधित मंत्रियों को अवगत कराने का कार्य  सांसद महेश कश्यप के द्वारा किया जा रहा है।

error: Content is protected !!