CG : 6 माह की गर्भवती महिला के पेट में चाकू से कई वार… हालत गंभीर, पति बोला- उसने खुद को मारा…

इंपैक्ट डेस्क.

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा के बुधवारी बस्ती निवासी गर्भवती महिला के पेट में चाकू से वार हुआ है. महिला की हालत गंभीर है. गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए कोराब में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के पति का दावा है कि गर्भवती ने खुद को ही चाकू मार लिया है. हालांकि पुलिस की मामले में जांच जारी है. दरअसल कोरबा के बुधवारी बस्ती में रहने वाली एक गर्भवती महिला बीती रात हुई घटना में बुरी तरह से घायल हो गई. पति का कहना है कि उसने खुद ही चाकू से अपने आप को जख्मी किया है. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

सीएसईबी पुलिस चौकी को मामले की जानकारी दे दी गई है. 6 माह की गर्भवती ममता साहू का उपचार कोरबा के एक अस्पताल में चल रहा है. ममता का पति शिव प्रसाद साहू कंप्यूटर ऑपरेटर है. बताया गया कि मध्य रात्रि को चरित्र शंका की बात को लेकर दंपत्ति में विवाद हो गया और इसके बाद यह घटना हुई. पति के बताए अनुसार पत्नी ने नजदीक में स्थित किचन से चाकू निकालने के साथ अपने पेट पर कई बार वार किए. शिव के मुताबिक बचाव का प्रयास करने के दौरान उसके हाथ में भी चोट आई. शिव प्रसाद ने बताया कि देर रात को घटना के बाद बाइक में किसी तरह पत्नी को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की गई.

पति के दावे की जांच कर रही पुलिस
शिव प्रसाद द्वारा लगातार यह दावा किया जा रहा है कि पत्नी ने खुद ही अपने शरीर पर चाकू चलाया है. लेकिन महिला के गर्भवती होने से इस दावे पर संशय बरक़रार है. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन इस मामले को निगरानी में रखा है. महिला व उसके पति से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है. महिला के मोबाइल फोन की डिटेल भी खंगाली जा रही है. पुलिस मामले में जल्द ही खुलासा कर सकती है.

You May Also Like

error: Content is protected !!