CG : राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर भड़के मुख्यमंत्री बघेल… अदानी और कानून मंत्री पर किया तीखा हमला… बोले- केंद्र सरकार बार-बार विपक्षी को परेशान कर रही लेकिन हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो इनसे क्या डरेंगे…
इम्पैक्ट डेस्क.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री अडानी के मामले में सेबी से कब जांच कराएंगे. सारी तत्परता है वह विपक्षी लोगों के लिए है. इस देश में क्या 2 कानून हैं ?.
भूपेश बघेल ने केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू को भी घेरा है. भारत के कानून मंत्री बयान दे रहे हैं. न्यायालय विपक्ष की भूमिका ना निभाएं. इसका मतलब यह है कि न्यायालय को भी धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. संवैधानिक संस्थाओं को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.
‘मोदी सरनेम’ मामले में टिप्पणी को लेकर सूरत कोर्ट की ओर से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद यह फैसला हुआ है. आर्टिकल 102(1)(e) के तहत यह फैसला किया गया है. सूरत कोर्ट के फैसले के दिन यानी 23 मार्च से राहुल गांधी की सदस्यता चली गई है.
गौरतलब है कि मोदी उपनाम के मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने गुरुवार को 2 साल की सजा सुनाई थी. हालांकि कोर्ट ने उन्हें तत्काल जमानत भी दे दी थी. उन्हें उच्च न्यायालय में अपील करने के लिए 30 दिन का समय देने के साथ ही उनकी सजा को निलंबित कर दिया गया.
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, इस वक्त देश के हालतों से सभी लोग वाकिफ हैं. राहुल जी के खिलाफ केंद्र पूरी ताकत लगा चुकी है. सीएम ने कहा, राहुल, सोनिया जी को परेशान करने के लिए नेशनल हेराल्ड का मामला उठाया जाता है. उन्हें लगातार पेशी पर बुलाया जा रहा है. केंद्र सरकार विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो इनसे क्या डरेंगे.
भूपेश बघेल ने कहा, लोकसभा को अब सत्ता पक्ष के लोग नहीं चलाने दे रहे हैं. राहुल गांधी ने सिर्फ 3-4 सवाल सरकार से पूछा था, लेकिन उससे भी केंद्र की मोदी सरकार घबरा गई है. राहुल गांधी को घेरने और परेशान करने की कोशिश लगातार की जा रही है.