मौत के 82 साल बाद 61 करोड़ में बिकी अमृता शेरगिल की यह पेंटिंग… देखें क्या है खास…
इम्पैक्ट डेस्क. 28 की छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा करहने वाली अमृता शेरगिल ने भारत को पेंटिंग के ऐसे नमूने दिए हैं जो आज भी दुनियाभर में चर्चा बटोरते रहते हैं। हाल ही में एक सैफ्रोनार्ट ऑक्शन में उनकी पेंटिंग 61.8 करोड़ रुपये में बेची गई। यह भारत की सबसे महंगी बनने वाली पेंटिंग बन गई है। इससे पहले सैयद हैदर रजा की पेंटिंग की कीमत 51.7 करोड़ रुपये लगाई गई थी। इसके साथ ही सैयद रजा की पेंटिंग दूसरी सबसे महंगी भारतीय पेंटिंग है। वहीं 2020 में
Read More