दीपिका कक्कड़ रमजान में शोएब संग बनाई गुजिया
मुंबई रमज़ान के पवित्र महीने में इस बार शोएब इब्राहिम भी अपनी खाना पकाने की स्किल दिखा रहे हैं। एक्टर ने पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ कुछ टेस्टी मिठाइयां और पकवान बनाया। इस जोड़ी ने साथ मिलकर काफी कुछ तैयार किया। शोएब ने अपने रोज़ा के पहले हफ़्ते में एक बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई बनाई। उन्होंने शाही टुकड़ा का एक दिलचस्प वर्जन बनाया जो इतना टेस्टी बना कि उनकी मां ने दीपिका से कहा कि ईद के दौरान शोएब से फिर से इसे बनवाएं। शोएब ने अपनी मां की
Read More