सोनी सब के शो ‘गणेश कार्तिकेय’ में देवी पार्वती का किरदार निभायेंगी श्रेनु पारिख
मुंबई, अभिनेत्री श्रेनु पारिख सोनी सब के शो ‘गणेश कार्तिकेय’ में देवी पार्वती का किरदार निभाती नजर आयेंगी। सोनी सब, नया शो गणेश कार्तिकेय लेकर आ रहा है। यह शो भगवान शिव, देवी पार्वती और उनके पुत्र भगवान गणेश एवं भगवान कार्तिकेय की असाधारण यात्रा को दर्शाएगी। इस शो का मूल भाव माता-पिता की बुद्धिमत्ता, दो भाइयों की यात्राओं और एक परिवार की भावनाओं को चित्रित करना है। प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रेनु पारिख इस शो में देवी पार्वती की भूमिका निभाती नज़र आएंगी । Read moreTMKOC : ‘मुझसे सार्वजनिक माफी
Read More