CID में नजर आएंगे डायरेक्टर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया
मुंबई पॉपुलर क्राइम टीवी शो 'सीआईडी' में अब डायरेक्टर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया नजर आएंगे। उन्होंने साढ़े छह साल बाद इस शो में वापसी की है। मेकर्स ने आने वाले एपिसोड में दर्शकों को चौंकाने का पूरा इंतजाम कर लिया है। आने वाले एपिसोड में जबरदस्त और शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। इसी ट्विस्ट के तहत तिग्मांशु धूलिया अब CID में 'आई गैंग' के खूंखार और बदनाम लीडर बारबोसा के रोल में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में 'सीआईडी: 20 साल बाद' में यह
Read More