मेटा ने भारत में रे-बैन स्मार्ट ग्लासेज को किया लॉन्च
नई दिल्ली स्मार्टग्लास यानी चश्मों की दुनिया एडवांस हो चुकी है और यह तकनीक अब भारत में भी हाजिर हो गई है। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी कंपनियों पर मालिकाना हक रखने वाली मेटा ने भारत में रे-बैन स्मार्ट ग्लासेज को लॉन्च किया है। चश्मे में हाथ लगाए बिना यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे वॉइस कमांड दे सकते हैं। म्यूजिक और पॉडकास्ट को कंट्रोल कर सकते हैं और तस्वीरें व वीडियोज ले सकते हैं। मेटा रे-बैन स्मार्टग्लासेज में बिल्ट-इन स्पीकर्स भी हैं, जिनकी मदद से आप चश्मा लगाकर म्यूजिक
Read More