मेसी के गोल से इंटर मियामी ने कॉनकाकाफ चैंपियंस कप के अंतिम-16 में जगह बनाई
फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका) इंटर मियामी सीएफ ने बुधवार (भारतीय समयानुसार) को 2025 कॉनकाकाफ चैंपियंस कप राउंड वन मैचअप के दूसरे चरण में स्पोर्टिंग कैनसस सिटी पर 3-1 से जीत हासिल की और कुल मिलाकर 4-1 से सीरीज जीतकर प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया। कप्तान लियोनल मेसी की शानदार वॉली, हमलावर तादेओ एलेंडे का पहला आधिकारिक इंटर मियामी गोल और स्टार फॉरवर्ड लुइस सुआरेज के स्ट्राइक ने टीम को चेस स्टेडियम में मूल्यवान जीत दिलाई। क्लब अब राउंड ऑफ 16 में 2024 कॉनकाकाफ कैरेबियन कप चैंपियन कैवेलियर एफसी
Read More