अडानी-अंबानी की कुल दौलत से अधिक मस्क-जुकरबर्ग ने 6 महीने में कमाया…
इम्पैक्ट डेस्क. एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और भारत के दूसरे सबसे अमीर गौतम अडानी (Gautam Ambani) की जीवन भर की कमाई से अधिक एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग ने छह महीने में कमा लिया। मार्क जुकरबर्ग ने इस साल अब तक 58.6 अरब डॉलर कमा चुके हैं और एलन मस्क 110 अरब डॉलर। दोनों की इस साल अबतक की कमाई 168.6 अरब डॉलर हुई। जबकि, अंबानी की कुल दौलत 90.6 अरब डॉलर है और अडानी की 60.3 अरब डॉलर। दोनों की संपत्ति मिलकर 150.9 अरब
Read More