CG : अब साइकिल नहीं ‘हॉट लाइन’ का प्रयोग कर रहे माओवादी… पेड़ पर तैयार होता है ‘मोबाइल एंबुश’…
इम्पैक्ट डेस्क. नक्सल प्रभावित राज्यों में जहां एक तरफ धीमी गति से सरकारी विकास पहुंच रहा है, तो वहीं दशकों से हथियार उठाए माओवादी भी नए ट्रेंड में नजर आने लगे हैं। घने जंगल में सूचनाएं पहुंचाने के लिए अब उन्हें साइकिल नहीं उठानी पड़ती। नक्सलियों के पास ‘हॉट लाइन’ की सुविधा है। वायरलेस सेट लेकर वे लंबे पेड़ पर बैठ जाते हैं। वहीं से ‘मोबाइल एंबुश’ का खाका तैयार होता है। केंद्रीय सुरक्षा बलों के अलावा राज्य पुलिस पर देसी ‘बैरल ग्रेनेड लॉन्चर’ (बीजीएल) से जमकर फायर किए जा
Read More