सावधान : चीन में कोरोना फिर से वापस लौट गया है… एक दिन में सर्वाधिक मामले आए सामने, अन्य देशों में चेतावनी…
इंपैक्ट डेस्क. चीन में कोरोना फिर से वापस लौट गया है। चीनी मीडिया के अनुसार देश में महामारी की शुरुआत में वुहान के प्रकोप के बाद से एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। चीन ने कुल 526 मामलों की पुष्टि की है जो कि पिछले दो वर्षों में एक दिन में सर्वाधिक संक्रमण के मामले हैं। इनमें से 214 मरीज लक्षण वाले थे और 312 मरीज बिना लक्षण वाले थे। चीन ने कहा है कि इतने मामले कोविड जीरो नीति के लिए एक बड़ा झटका है। वहीं चीन में
Read More