मार लो कितना मारोगे… शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा युवक, दरोगा ने बेल्ट से पीटा…
इम्पैक्ट डेस्क. यूपी के बदायूं में एक दरोगा ने शिकायत लेकर पुलिस चौकी पर आए युवक को बेरहमी से बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। बनियान और नेकर में अपने कमरे से बाहर निकले चौकी इंचार्ज ने बिना कुछ कहे युवक पर बेल्ट चलाना शुरू कर दिया। इस बीच युवक दरोगा से यह कहते सुना गया कि मार लो कितना मारोगे, जान से ही मार सकते हो न। घटना का वीडियो सोमवार की शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते समाजवादी
Read More