8वीं पास ने 20 दिन में सीखा जाली नोट छापने का तरीका… थाने में छापकर भी दिखाए, देखकर अफसर भी हैरान… 1 लाख जाली नोट के बदले मिलते थे 35 हजार असली नोट…
इम्पैक्ट डेस्क. गाजियाबाद की साहिबाबाद थाना पुलिस ने मंगलवार रात करीब 11 बजे अर्थला में पेट्रोल पंप से आठवीं पास मजदूर खुशी मोहम्मद को जाली नोट छापने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। वह रातोरात अमीर बनने की चाहत में यू-ट्यूब से सीखकर गिरधरपुर बादलपुर में अपने किराए के घर में ये नोट छाप रहा था। दिन में मजदूरी करता था, रात में नोट छापता था। 500, 200 और 100 रुपये के 94 हजार कीमत के नोट छाप चुका था। थाने में पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को जाली नोट
Read More