Madhya Pradesh

कोयला खदान मजदूर संघ द्वारा बांटे गए कैलेंडर

 

उमरिया

आज दिनांक 28/12/24  को पाली प्रोजेक्ट खदान, बिरसिंहपुर खदान, हॉस्पिटल, पाली फिल्टर हाउस एवं अन्य जगहों पर  भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ पाली द्वारा नया साल का कलेंडर वितरण किया गया । जिसमें BMS के क्षेत्रीय पदाधिकारी कल्याण समिति के सदस्य श्री दिनेश कुमार तिवारी जी, पाली शाखा के अध्यक्ष राजकुमार खरे, सचिव विजय कुमार गुप्ता,भोला विश्वकर्मा,नारेंद, लक्ष्मी आदि पदाधिकारी शामिल हुये।

error: Content is protected !!