Big news

Budget 2023 : संसद पहुंचीं निर्मला, कैबिनेट मीटिंग शुरू, बजट से पहले रुपये में तेजी…

इम्पैक्ट डेस्क.

Budget 2023 Live Updates: अर्थव्यवस्था के लिहाज से आज भारत के लिए दिन बेहद अहम है। बुधवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं। करीब 11 बजे सदन में उनका भाषण शुरू होगा। गरीब तबके से लेकर कारोबारी वर्ग तक Budget 2023 में अपने लिए उम्मीदें लगाए है। बजट सत्र के पहले दिन आर्थिक समीक्षा पेश की गई। इसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत की जीडीपी विकास दर 6.0 से 6.8 रहेगी। खास बात हैं कि वित्तमंत्री सीतारमण का यह पांचवा बजट होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को उनका जिक्र किया था। बजट से जुड़ी तमाम ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।