भूपेश बघेल और मंत्रिमंडल के सहयोगी आज 11 बजे जाएंगे दिल्ली, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से होगी मुलाक़ात…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इन दिनों दिल्ली दरबार का चक्कर लगा रहे हैं. इन सबसे छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली में मौजूद हैं. इसके अलावा 30-35 कांग्रेस विधायक भी दिल्ली में मौजूद हैं. इसी बीच अब आज सीएम भूपेश बघेल भी दिल्ली जाएंगे. इसको लेकर उनका शेड्यूल तैयार हो गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 11 बजे दिल्ली जाएंगे. उनके साथ मंत्रिमंडल के सहयोगी भी दिल्ली जाएंगे. आज कांग्रेस नेता के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाक़ात करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि 26 अगस्त देर रात छत्तीसगढ़ के 35 से ज्यादा विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं. पिछले दिनों दिल्ली में राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव की मुलाकात के बाद बनते-बिगड़ते समीकरणों के बीच 35 से ज्यादा विधायकों ने दिल्ली कूच किया है. सभी कांग्रेस विधायक छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के यहां पहुंचे हैं. इससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.