1 minute of reading

भोपाल
मध्यप्रदेश की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ब्रेन्ड एम्बेसडर पर्वतारोही सुश्री भावना डेहरिया ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी माउंट एकॉनकागुआ (6961 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर भारत का झंडा फहराया है। उन्होंने यह उपलब्धि "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के 10 वर्षों को समर्पित किया है।

महिला बाल विकास मंत्री सुश्री ‍निर्मला भूरिया ने भावना की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि म ध्यप्रदेश की बेटी ने न सिर्फ सम्पूर्ण भारत को गौरवान्वित किया है बल्कि यह संदेश भी दिया है कि बेटियाँ बेटों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि सुश्री भावना की इस उपलब्धि से समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक बदलाव के साथ उन्हें अपने सपनों को साकार करने की दृढ़ता मिलेगी।