बीसीसीआई ने रजत पाटीदार पर 24 लाख और पैट कमिंस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना ठोका
नई दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था मैच। इस मैच में SRH ने 42 रनों से जीत दर्ज कर RCB का टॉप-2 का खेल बिगाड़ा। हालांकि मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने दोनों टीमों के कप्तानों को सजा सुनाई। इस मैच में आरसीबी की कप्तानी जितेश शर्मा कर रहे थे, मगर BCCI ने आरसीबी की गलती की वजह से नियमित कप्तान रजत पाटीदार पर 24 लाख और पैट कमिंस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। पटादीरा और कमिंस को यह सजा RCB vs SRH मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के चलते सुनाई गई है।
आरसीबी की यह इस सीजन की दूसरी गलती थी, जिस वजह से बीसीसीआई ने रजत पाटीदार समेत पूरी टीम को लपेटा है। IPL की प्रेस रिलीज के अनुसार,रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नामित कप्तान रजत पाटीदार पर उनकी टीम द्वारा लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 65 के दौरान स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है।
चूंकि यह न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत सीजन की उनकी टीम का दूसरा अपराध था, पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो 6 लाख रुपये या उनके संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पर उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण भी जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
कैसा रहा RCB बनाम SRH मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ईशान किशन के नाबाद 94 रनों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 232 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी का स्कोर एक समय पर 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन था, मगर फिर टीम अचानक ताश के पत्तों की तरह ढह गई। आरसीबी ने अगले 16 रनों के अंदर 7 विकेट गंवाए और पूरी टीम 189 पर सिमट गई। हैदराबाद ने यह मैच 42 रनों के अंतर से जीता।