Movies

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर लिखा- हम हिंदुस्तानी हैं, हमारी सुरक्षा

मुंबई

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति और बढ़ गई है. गुरुवार की रात पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइलें दागीं हैं. वहीं, अब दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर देर रात एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट में जम्मू से अपने भाई के भेजे एक वीडियो को शेयर कर सेना की बहादुरी का किस्सा बताया है.

अनुपम खेर ने वीडियो किया शेयर
बता दें कि अनुपम खेर ने अपने कजिन के साथ हुई बातचीत और एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अनुपम खेर ने बताया कि उनका कजिन जम्मू में रहता है और हमले के बीच उनके भाई ने आसमान में छाई मिसाइलों की एक वीडियो शेयर किया है.

अनुपम खेर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जब मैंने वीडियो देखी तो मैंने तुरंत अपने कजिन भाई को कॉल करके पूछा कि क्या वो और उनका परिवार ठीक है? इस पर मेरे भाई ने कहा कि भैया! हम भारत में है! हम हिंदुस्तानी हैं. हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है. आप टेंशन मत लो. वैसे भी कोई भी मिसाइल हम जमीन पर नहीं लगने दे रहे.” जय माता की! भारत माता की जय!

बता दें कि अनुपम खेर का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के भारत पर कई मिसाइल दागने पर भारतीय सेना ने बहादुरी दिखाते हुए कई कड़े कदम उठाए हैं.