Saturday, January 24, 2026
news update
National News

सुकेश चंद्रशेखर को कथित तौर पर घड़ी पहनने की सलाह देनी आरएमओ पड़ी महंगी, रिटायरमेंट के दिन सस्पेंड

नई दिल्ली

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद कुख्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर को कथित तौर पर घड़ी पहनने की सलाह देना जेल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) को काफी महंगा पड़ गया। इस मामले में आरएमओ को उनकी रिटायरमेंट वाले दिन ही सस्पेंड कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, मंडोली जेल के आरएमओ को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि आरएमओ ने जेल में बंद कुख्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर को कलाई की घड़ी पहनने की डॉक्टरी सलाह दी थी।

आरएमओ की ओर से इस मामले में जेल के संबंधित उच्च अधिकारी को कोई सूचना नहीं दी गई। अधिकारी की अनुमति के बिना कलाई घड़ी की डॉक्टरी सलाह का मामला संज्ञान में आने के बाद जेल प्रशासन द्वारा आरएमओ आर. राठी के खिलाफ जांच शुरू की गई और उसके बाद गत 28 फरवरी को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। बताया गया कि उसी दिन आरएमओ की रिटायरमेंट का भी दिन था।

जेल अधिकारी फिलहाल इस बात की जांच कर रहे हैं कि आरएमओ ने आखिर किस कारण से सुकेश को कलाई घड़ी पहनने की सलाह दी थी।

बता दें कि, इससे पहले दिल्ली की निचली अदालत के निर्देश पर संबंधित सुरक्षा जांच के साथ जेल अधिकारियों ने सुकेश चंद्रशेखर को कलाई घड़ी उपलब्ध करा दी थी, लेकिन बाद में आदेश के खिलाफ जेल अधिकारियों की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी।

एक जेल अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने दिल्ली हाईकोर्ट ने मंडोली जेल के अधिकारियों द्वारा दाखिल याचिका पर नोटिस जारी किया था, जिसमें ट्रायल कोर्ट द्वारा जारी उक्त फैसले को चुनौती दी गई थी। याचिका में सुरक्षा कारणों के चलते हाईकोर्ट से यह अपील की गई थी कि निचली अदालत के आदेश को खारिज कर दिया जाए।

error: Content is protected !!