Beureucrate

#ACB #EOW का दो अफ़सरों समेत 15 ठिकानों पर छापा… ज्वेलरी, कैश और जमीन के काग़ज़ात मिले… जांच जारी…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।

रविवार की छुट्टी के दिन ACB की छापेमारी से भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। ACB और EOW की तरफ से तरफ दी गयी अधिकृत जानकारी के मुताबिक 3 अधिकारियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। छापेमारी में करोड़ों के जमीन के दस्तावेज, काफी मात्रा में कैश, ज्वेलरी और सोना-चांदी बरामद किया गया है।

इन अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश

एसीबी-ईओडब्ल्यू की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक समग्र शिक्षा विभाग के सुकमा में पदस्थ डीएमसी श्याम सुंदर सिंह चौहान, सुकमा के तत्कालीन DFO अशोक कुमार पटेल और आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ उपायुक्त आनंद जी सिंह के ठिकानों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई चल रही है।

इन स्थानों पर छापा

अधिकारियों के अलावे उनके करीबियों और रिश्तेदारों के घर भी एसीबी की टीम पहुंची हुई है। जिन जगहों पर कार्रवाई हो रही है, उसमें सुकमा, छिंदगढ़, रायगढ़, पुसौर, सारंगढ़, बीजापुर, जगदलपुर, गीदम, कोंटा, दंतेवाड़ा में कार्रवाई चल रही है। इन जगहों पर काफी मात्रा में कैश, जमीन के दस्तावेज, सोना-चांदी और ज्वेलरी बरामद की गयी है।