Madhya Pradesh

शर्मा ने की राजनाथ से खजुराहो में सैनिक स्कूल खोलने की मांग

भोपाल
 मध्य प्रदेश को जल्द ही दूसरा सैनिक स्कूल मिल सकता है। मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खजुराहो में सैनिक स्कूल खोलने की मांग की। सांसद की मांग पर राजनाथ सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। दरअसल मध्य प्रदेश में रीवा के अलावा एक भी सैनिक स्कूल नहीं है। ऐसे में कई छात्र जो इसमें पढ़ाई करना चाहते हैं, सीट न होने की वजह से वे वंचित हो जाते हैं। इसी को देखते हुए खजुराहो सांसद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर अपने क्षेत्र में एक सैनिक स्कूल खोलने की मांग की है।

अगर सरकार उनकी मांग को मान लेती है तो ऐसे में कई छात्रों को लाभ मिल सकता है। खजुराहो में सैनिक स्कूल खोलने से छात्रों को एयरपोर्ट, पायलट ट्रेनिंग सेंटर की सुविधा मिलेगी। खजुराहो में विमान और हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग सेंटर है। वीडी शर्मा की मांग से न सिर्फ खजुराहो बल्कि प्रदेश भर के छात्रों को फायदा होगा। सैनिक स्कूल में बेहतरीन शिक्षा के साथ ही अनुशासन और ट्रेनिंग भी दी जाती है। वहां से पासआउट छात्र बेहतर इंसान बनने के साथ ही करियर में भी नई उपलब्धियां हासिल करने के योग्य बनते हैं। बता दें, आम नागरिकों के बच्चे भी सैनिक स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं। सैनिक स्कूल में प्रवेश मानदंडों के अनुसार अंक लाने वाले हर स्टूडेंट को यहां पढ़ाई करने का अवसर मिलता है।

 

error: Content is protected !!