1 जुलाई से गुजरात में नए नंबर से दौड़ेंगी अहमदाबाद डिवीजन की 19 जोड़ी ट्रेनें, देखें पूरी सूची
अहमदाबाद
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन की पैसेंजर ट्रेनें 1 जुलाई से नियमित नंबरों के साथ संचालित होंगी। भारतीय रेलवे ने अहमदाबाद मंडल की इन ट्रेनों को नए नंबर अलॉट कर दिए हैं। रेलवे ने कुल 19 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को नंबर में बदलाव किया है। रेलवे के अनुसार यह व्यवस्था 1 जुलाई से लागू हो जाएगी। रेलवे यात्रियों को नए नंबर से ही इन ट्रेनों का अपडेट मिलेगा। ऐसे में वह अपनी निर्धारित ट्रेन संख्या के नंबर को अपडेट कर लें। रेलवे ने जिन ट्रेनों के नंबर में बदलाव किया है। उनमें पैसेंजर/डेमू/मेमू स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
नियमित नंबरों से चलने वाली ट्रेनें (सूची-1)
1. ट्रेन संख्या 09275 आणंद-गांधीनगर स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 69191 आणंद-गांधीनगर मेमू के रूप में संचालित होगी।
2. ट्रेन संख्या 09276 गांधीनगर- आणंद स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 69192 गांधीनगर- आणंद मेमू के रूप में संचालित होगी।
3. ट्रेन संख्या 09311 वडोदरा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 69101 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू के रूप में संचालित होगी।
4. ट्रेन संख्या 09312 अहमदाबाद-वडोदरा स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 69102 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू के रूप में संचालित होगी।
5. ट्रेन संख्या 09315 वडोदरा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 69113 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू के रूप में संचालित होगी।
6. ट्रेन संख्या 09316 अहमदाबाद-वडोदरा स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 69114 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू के रूप में संचालित होगी।
7. ट्रेन संख्या 09327 वडोदरा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 69107 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू के रूप में संचालित होगी।
8. ट्रेन संख्या 09328 अहमदाबाद-वडोदरा स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 69108 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू के रूप में संचालित होगी।
9. ट्रेन संख्या 09369 साबरमती-पाटन स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 79435 साबरमती-पाटन डेमू के रूप में संचालित होगी।
10. ट्रेन संख्या 09370 पाटन-साबरमती स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 79436 पाटन-साबरमती डेमू के रूप में संचालित होगी।
काेविड काल में हुआ था बदलाव
मण्डल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार कोरोना काल में कई ट्रेनों को सुरक्षा व कोरोना प्रसार को रोकने के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इसके बाद आवश्यक मार्गो पर स्पेशल ट्रेन नंबर देकर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था। रेलवे प्रशासन अहमदाबाद रेल मंडल में कोरोना काल में ट्रेनों के नंबर के आगे 0 लगाकर शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों को 1 जुलाई से नियमित रूप से चलाएगा।
नियमित नंबरों से चलने वाली ट्रेनें (सूची-2)
11. ट्रेन संख्या 09399 आणंद-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 69129 आणंद-अहमदाबाद मेमू के रूप में संचालित होगी।
12. ट्रेन संख्या 09400 अहमदाबाद-आणंद स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 69130 अहमदाबाद-आनंद मेमू के रूप में संचालित होगी।
13. ट्रेन संख्या 09401 असारवा-हिम्मतनगर स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 79401 असारवा-हिम्मतनगर डेमू के रूप में संचालित होगी।
14. ट्रेन संख्या 09402 हिम्मतनगर-असारवा स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 79402 हिम्मतनगर-असारवा डेमू के रूप में संचालित होगी।
15. ट्रेन संख्या 09431 साबरमती-महेसाणा स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 79431 साबरमती-महेसाणा डेमू के रूप मे संचालित होगी।
16. ट्रेन संख्या 09432 महेसाणा-साबरमती स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 79432 महेसाणा-साबरमती डेमू के रूप में संचालित होगी।
17. ट्रेन संख्या 09433 साबरमती-पाटन स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 79433 साबरमती-पाटन डेमू के रूप में संचालित होगी।
18. ट्रेन संख्या 09434 पाटन-साबरमती स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 79434 पाटन-साबरमती डेमू के रूप में संचालित होगी।
19. ट्रेन संख्या 09437 महेसाणा-आबूरोड स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 79437 महेसाणा-आबूरोड डेमू के रूप में संचालित होगी।
20. ट्रेन संख्या 09438 आबूरोड-महेसाणा स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 79438 आबूरोड-महेसाणा डेमू के रूप में संचालित होगी।
नियमित नंबरों से चलने वाली ट्रेनें (सूची-3)
21. ट्रेन संख्या 09459 अहमदाबाद-विरमगाम स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 69185 अहमदाबाद-विरमगाम मेमू के रूप में संचालित होगी।
22. ट्रेन संख्या 09460 विरमगाम-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 69186 विरमगाम-अहमदाबाद मेमू के रूप मे संचालित होगी।
23. ट्रेन संख्या 09475 महेसाणा-पाटन स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 59475 महेसाणा-पाटन पैसेंजर के रूप में संचालित होगी।
24. ट्रेन संख्या 09476 पाटन-महेसाणा स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 59476 पाटन-महेसाणा पैसेंजर के रूप में संचालित होगी।
25. ट्रेन संख्या 09481 महेसाणा-पाटन स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 59481 महेसाणा-पाटन पैसेंजर के रूप में संचालित होगी।
26. ट्रेन संख्या 09482 पाटन- महेसाणा स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 59482 पाटन- महेसाणा पैसेंजर के रूप में संचालित होगी।
27. ट्रेन संख्या 09483 महेसाणा-पाटन स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 59483 महेसाणा-पाटन पैसेंजर के रूप में संचालित होगी।
28. ट्रेन संख्या 09484 पाटन-महेसाणा स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 59484 पाटन- महेसाणा पैसेंजर के रूप में संचालित होगी।
29. ट्रेन संख्या 09487 महेसाणा-विरमगाम स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 59509 महेसाणा- विरमगाम पैसेंजर के रूप में संचालित होगी।
30. ट्रेन संख्या 09488 विरमगाम-महेसाणा स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 59510 विरमगाम-महेसाणा पैसेंजर के रूप में संचालित होगी।
नियमित नंबरों से चलने वाली ट्रेनें (सूची-4)
31. ट्रेन संख्या 09491 महेसाणा-विरमगाम स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 59511 महेसाणा- विरमगाम पैसेंजर के रूप में संचालित होगी।
32. ट्रेन संख्या 09492 विरमगाम-महेसाणा स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 59512 विरमगाम-महेसाणा पैसेंजर के रूप में संचालित होगी।
33. ट्रेन संख्या 09495 वडोदरा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 59549 वडोदरा-अहमदाबाद संकल्प फास्ट पैसेंजर के रूप मे चलेगी।
34. ट्रेन संख्या 09496 अहमदाबाद-वडोदरा स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 59550 अहमदाबाद-वडोदरा संकल्प फास्ट पैसेंजर के रूप मे संचालित होगी।
35. ट्रेन संख्या 09497 गांधीनगर-वरेठा स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 69207 गांधीनगर-वरेठा मेमू के रूप में संचालित होगी।
36. ट्रेन संख्या 09498 वरेठा-गांधीनगर स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 69208 वरेठा-गांधीनगर मेमू के रूप में संचालित होगी।
37. ट्रेन संख्या 09543 असारवा-चित्तौड़गढ़ स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 79403 असारवा-चित्तौड़गढ़ डेमू के रूप में चलेगी।
38. ट्रेन संख्या 09544 चित्तौड़गढ़-असारवा स्पेशल ट्रेन अब नियमित ट्रेन संख्या 79404 चित्तौड़गढ़-असारवा डेमू के रूप में संचालित होगी।
30 जून की रात से होगा बदलाव
पश्चिम रेलवे के अनुसार 30 जून की रात्रि से यह सभी नए नंबर से एड्रेस की जाएंगी। ट्रेनों के नाम में मोटेतौर पर कोई बदलाव नहीं किया है। तमाम प्लेटफॉर्म पर ये ट्रेनें नए नंबर से ही चेक करें ताकि भ्रम की स्थिति न हो। अहमदाबाद मंडल से संचालित होने वाली ये ट्रेनें गुजरात के विभिन्न इलाकों को आपस में कनेक्ट करती हैं।