इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
ADG Himanshu Gupta हटाये गए। डॉ0 आनंद छाबड़ा को दी गई इंटेलिजेंस की अतिरिक्त जिम्मेदारी। खुफिया विभाग की जिम्मेदारी के साथ श्री छाबड़ा IG रायपुर रेंज भी रहेंगे।
राज्य सरकार ने इंटेलिजेंस चीफ हिमांशु गुप्ता को खुफिया से हटा दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। उन्हें अभी कोई विभाग नहीं दिया गया है। उनके आदेश में एडीजी पुलिस मुख्यालय लिखा है। विभाग नहीं दिया गया है।
इससे पहले मुकेश गुप्ता और डीएम अवस्थी रायपुर आईजी के साथ-साथ खुफिया चीफ की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। छाबड़ा तीसरे आईपीएस होंगे, जिन्हें रेंज आईजी के साथ खुफिया चीफ की कमान मिली है।