Movies

हॉलीवुड के फेमस एक्टर डैबनी कोलमैन का कैलिफोर्निया में उनके घर पर निधन

 कैलिफोर्निया

हॉलीवुड के फेमस एक्टर का कैलिफोर्निया में उनके घर पर निधन हो गया है। इस एक्टर का नाम डैबनी कोलमैन (Dabney Coleman Passed Away) है, जो ‘9 टू 5’ और ‘एचबीओ बोर्डवॉक एम्पायर’ में अपने किरदार के लिए फेमस हैं। डैबनी एमी विनर भी हैं। हालांकि, बीते गुरुवार को उनका 92 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिससे इंडस्ट्री में मातम छाया है।

1980 में शुरू किया था करियर
फिल्म और टेलीविजन में कोलमैन का करियर 6 दशकों से अधिक समय तक रहा। कोलमैन ने 1987 की टीवी फिल्म ‘स्वॉर्न टू साइलेंस’ के लिए एमी पुरस्कार जीता था।

error: Content is protected !!