D-Bilaspur-DivisionDistrict bilaspur

पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर 300 लीटर कच्ची महुआ शराब की बरामद

बिलासपुर

पति-पत्नी ने अपने घर में शराब बनाने की फैक्ट्री खोल ली. वहीं आसपास क्षेत्र में थोक में शराब की बिक्री करने लगे. पकड़े न जाए इसलिए घर के तलघर में शराब बनाते थे. पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर 300 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है.

रतनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जाली में एक दंपति भारी मात्रा में शराब बनाकर बेचते है. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई की. घर के अंदर घूसने पर पुलिस को सबकुछ समान्य लग रहा था. लेकिन पुलिस की टीम जब घर के नीचे तलघर में पहुंची, तो उसके होश उड़ गए. तलघर में शराब बनाने की पूरी फैक्ट्री लगी हुई थी. पुलिस को पता चला कि रतनपुर क्षेत्र के ग्राम जाली निवासी दीपक कुमार नेताम उर्फ बाबा पिता लखनलाल नेताम (35 वर्ष) और उसकी पत्नी पूजा नेताम (29 वर्ष) भारी मात्रा में शराब बनाते थे. वहीं आसपास के क्षेत्रों में थोक में शराब की बिक्री करते थे. मौके से पुलिस ने 300 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है. रतनपुर पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

error: Content is protected !!