RaipurState News

राजस्व मंत्री वर्मा ने प्रदेशवासियों को होलिका दहन एवं होली पर्व की दी शुभकामनाएं

रायपुर

छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने होलिका दहन एवं रंगों के महापर्व होली की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में श्री वर्मा ने कहा कि फाल्गुन मास में मनाया जाने वाला होली का पर्व हमारी भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख पर्व है।

अधर्म और अहंकार को निरूपित करती होलिका का अग्नि में होम हो जाना और ईश्वर के प्रति सच्ची निष्ठा रखने वाले निष्काम भक्त प्रह्लाद का अक्षुण्ण रह जाना ही होली का सबसे बड़ा संदेश है। यह पर्व हमें ईश्वर की नि:स्वार्थ भक्ति करने और एकदूसरे के प्रति स्नेह, सम्मान तथा आत्मीयता रखने की प्रेरणा देता है।

श्री वर्मा ने कहा कि सामाजिक समरसता, आपसी प्रेम व भाईचारा, गुलाल की खुशबू और मिठाइयों की मीठास से अलंकृत यह रंगीन पर्व सम्पूर्ण समाज एवं छत्तीसगढ़ वासियों के लिए आनंद, खुशी और प्रफुल्लता का प्रणेता बने।

error: Content is protected !!