Breaking NewsImpact Original

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से छत्तीसगढ़ कोरोना इंडेक्स में 12 पायदान फिसला… कुल 59 और 23 एक्टिव केस के साथ 21 वें नंबर पर पहुंचा… पर मौतों से बचने वाले 10 राज्यों में हमारा छत्तीसगढ़…

सुरेश महापात्र. रायपुर।

कोरोना संक्रमण के साथ छत्तीसगढ़ की आंख मिचौली जैसी स्थिति बनी हुई है। शुरूआती दौर में करीब—करीब दो हफ्ते तक पूर्ण नियंत्रण के बाद यकायक कटघोरा में हालात बदले और छत्तीसगढ़ भी तेजी से संक्रमण वाले राज्यों में शामिल हो गया। पर नियंत्रण के बाद स्थिति सुधरी और फिर मुक्ति की राह दिखते ही सूरजपुर में नए आंकड़ों ने मुसीबत बढ़ा दी।

फिलहाल देश के 31 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में छत्तीसगढ़ 12 पायदान चढ़कर संक्रमित राज्यों 21 वें पायदान पर पहुंच चुका है। पर छत्तीसगढ़ उन दस राज्यों में शामिल है जहां कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।

बीते करीब 48 घंटों में छत्तीसगढ़ में दुर्ग, भिलाई, रायपुर, कबीरधाम से कुल 16 नए मामले सामने आए हैं। जिनका उपचार एम्स रायपुर में चल रहा है। रायपुर के आमानाक ​इलाके से ​एक व्यक्ति के संक्रमण के बाद कंटेंनमेंट एरिया को सील कर दिया गया है। साथ ही उन सभी लोगों की जानकारी ली जा रही है जिनके संपर्क में संक्रमित आया था।

वैसे छत्तीसगढ़ ने कोरोना को लेकर जो भी ऐहतियाती कदम उठाए उसका लाभ भी साफ दिखने लगा है। राज्य के बड़े हिस्से में स्थिति सामान्य करने की कवायद चल रही है। ग्रीन जोन में स्थि​त सभी जिलों में नियमों के तहत व्यापार में छूट दी गई है। साथ ही सतत निगरानी रखी जा रही है।

छत्तीसगढ़ में कोटा में पढ़ने वाले करीब 2200 बच्चों को आपात स्थिति से निकालते हुए वापस लाया गया। इन बच्चों को करीब एक सप्ताह तक क्वेंरनटाइन रखने के लिए होम आइसोलेशन के लिए रवाना कर दिया गया है। इसके अलावा राज्य में तेजी के साथ स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों को सुधारने की दिशा में भी प्रयास हो रहा है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री पूरे हालात पर सतत निगरानी रखे हुए हैं।

देखें देश का हालात और छत्तीसगढ़ की स्थिति

Coronavirus-Outbreak-in-India-covid19india.org_

Coronavirus-Outbreak-in-India-covid19india.org_.pdf-cg

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 49,391 पहुंची, अब तक 1,694 की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अभी तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के पास पहुंच गई है। अब तक 49,391 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 1,694 है। इसके अलावा दुनियाभर में भी मौतों का आंकड़ा ढाई लाख के पार पहुंच गया है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार से मंगलवार शाम तक रिकॉर्ड 194 लोगों की कोरोना से मौत हो गई जबकि 3,875 लोग संक्रमित हुए थे। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार से ज्यादा पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 206 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 लोग ठीक होकर घर चले गए। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडुऔर पश्चिम बंगाल में नए केस सामने आने की रफ्तार काफी तेज है। पिछले दिन की तुलना की जाए तो तमिलनाडु और पंजाब में संक्रमण की रफ्तार राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है। तमिलनाडु में संक्रमण दर 14.30% ,पंजाब में 17.77% दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *