595 महिलाओ को दिया गया स्वावलंबी बनाने प्रशिक्षण
रायपुर
समर्थ जनकल्याण समिति के वीआईसी प्रशिक्षण भागीदार द्वारा 595 महिलाओ को स्वावलंबी बनाने के लिए 4 जनवरी से प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिसका कल समापन हुआ। इस अवसर पर सभी महिलाओं को खादी और ग्रामोद्योग आयोग मुंबई द्वारा प्रशिक्षण प्रशस्त्रीय पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय तिवारी, ग्राम सेवा अध्यक्ष एवं श्री भागीरथ छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण प्रमुख डॉ. उदय भान सिंह चौहान, पंडित विकास शास्त्रीय, समर्थ जनकल्याण समिती के अध्यक्ष डा. जया द्विवेदी, बसंत जैन, समिति के प्रमुख सलाहकार एव प्रदेश मीडिया प्रमुख, किसान कल्याण महासंघ फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री घनश्याम यादव, संरक्षक ललिता यदु, समूह के प्रदेश अध्यक्ष बिंदु यादव, प्रकाश शर्मा, समिति की सक्रिय सदस्य राजलक्ष्मी, मोहन ब्रल्याणी, सुषमा सावंत, नगर निगम से आरती सिंग एव हेमलता सिंग, नोटरी एवं मुंगेली से सविता कुलमित्र, बिलासपुर से गीता यादव एवं पुरी टीम, समिति के उपाध्यक्ष मानिकपुरी, सिम्मी, चित्रारेखा, कृतिका, दया, लिली, फिरोजा बेगम, ममता, गीता यादव, सरिता ज्ञान दास, गजानंद यादव के साथ सक्ती, जांजगीर चांपा, राजनांदगांव, रायपुर, बालोद, दल्लीराजहरा, चिखलिकासा से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।