RaipurState News

‘हम सीएए का स्वागत करते हैं’: डिप्टी सीएम बोले- नहीं छिनेगी किसी की नागरिकता, जीतेंगे लोकसभा की सभी सीटें

राजनंदगांव.

उपमुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनंदगांव पहुंचे जहां जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की उन्होंने बैठक ली और कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर समीक्षा की वहीं भाजपा नेताओं की हत्या, रोहिंग्या मुसलमान और अन्य विषयों पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सीएए लागू हुआ है जिसका हम स्वागत करते हैं यह नागरिकता देने वाला बिल है किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। कांग्रेस के नक्सलियों के घटना के बढ़ाने वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है मैं भी पूछना चाह रहा हूं कि भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या क्यों हो रही है यह दुख का विषय है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं ज्यादा होनी थी हम पूरी की पूरी जीतेंगे।

error: Content is protected !!